Gumla: पीएम आवास का भुगतान नहीं होने से लोगों को अधूरे घर में रहने में परेशानी हो रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. शहर के सरनाटोली निवासी संगीता देवी का पीएम आवास तीन वर्ष से अधूरा है. नगर परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना की स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद नगर परिषद द्वारा मिले आदेश के बाद घर को तोड़ दिया. नगर परिषद के कर्मियों द्वारा घर आकर फोटो खींच कर ले जाया गया. वहीं बोला गया कि शीघ्र ही पैसे का भुगतान होगा. संगीता देवी ने बताया कि मैंने अपने वर्षो से जमा पूंजी को तोड़कर घर बनाना शुरू किया. लेकिन नगर परिषद द्वारा अबतक एक रुपया भी नहीं दिया गया. नगर परिषद का चक्कर काटकर परेशान हो गया. सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. अभी प्लास्टिक बांधकर रहने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें -हमास">https://lagatar.in/hamas-leader-haniya-was-targeted-with-a-7-kg-rocket-america-supported-iran/">हमास
नेता इस्माइल हनिया को सात किलो के रॉकेट से निशाना बनाया गया, अमेरिका ने साथ दिया : ईरान [wpse_comments_template]