Rehan Ahamad/Basant Munda Ranchi: नव वर्ष 2024 के अवसर पर राजधानी के पार्क, पर्यटन स्थल, नदी
पहाड़ सभी सोमवार को गुलजार नजर
आये. शहरवासियों की
भीड़ सभी पर्यटन स्थलों पर
दिखी. यहां लोग जगह-जगह नये साल की खुशियां मनाते
दिखे. बच्चे और युवा जहां पिकनिक पार्टी का आनंद ले रहे थे वहीं बुजुर्ग वर्ग भी नये साल की खुशियों में साथ घूमते व मनोरंजन करते नजर
आये. [caption id="attachment_826555" align="aligncenter" width="720"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/3-1.jpg"
alt="" width="720" height="540" />
निगम पार्क की तस्वीर[/caption]
निगम पार्क में पहुंचे 2000 लोग, मनाया नव वर्ष का जश्न
जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल मैदान के सामने निगम पार्क में नये साल के अवसर पर बच्चे,
बड़े युवा सभी की भारी
भीड़ जुटी. सुबह से शाम तक करीब 2000 लोग इस पार्क में
जुटे. यहां प्रवेश शुल्क 15 रुपये 5 वर्ष से
बड़े बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट के रूप में लिए
गये. वहीं पार्क के अंदर नाव, झूला, हिडोला, कार झूला समेत पांच झूलों के 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से लिया
गया. [caption id="attachment_826556" align="aligncenter" width="576"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/4-1.jpg"
alt="" width="576" height="432" />
परिवारजनों के साथ पार्क पहुंचे लोग[/caption]
सिद्धो कान्हो पार्क में 900 लोग पहुंचे, लिया पिकनिक का मजा
सिद्धो-कान्हो पार्क में भी
बड़ी संख्या में नये साल का जश्न मनाते लोग नजर
आये. यहां
बड़ों के लिए 15 रुपये एवं बच्चों के लिए 10 रुपये प्रवेश शुल्क
था. सुबह से शाम तक करीब 900 लोग पार्क में मनोरंजन के लिए
पहुंचे. पार्क में झरने, पत्थर की गुफा, फूलों के बगीचे देखते ही बन रहे
थे. [caption id="attachment_826557" align="aligncenter" width="720"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/2-3.jpg"
alt="" width="720" height="540" />
घुड़सवारी का आनंद लेता बच्चा[/caption]
ऑक्सीजन पार्क के पास घोड़े की सवारी के लिए मची होड़, बच्चों से 50 और बड़ों से 100 रुपये लिये गए
मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर ऑक्सीजन पार्क में प्रवेश निशुल्क
था. इस कारण पार्क में
बड़ी संख्या में लोग मनोरंजन के लिए पहुंचे
थे. वहीं गेट के बाह खिलौने की दुकानों में बच्चों का हुजूम जुटा
था. वहीं रातू से अपने
घोड़े को राजा
घुड़सवारी के लिए लेकर आया
था. घोड़े का एक राउंड
बड़ों के
लिये 100 रुपये एवं बच्चों के लिए 50 रुपये के हिसाब से लिया जा रहा
था. बच्चे बहुत खुशी से
घुड़सवारी कर रहे
थे. जेल पार्क में पहुंचे 700 लोग, लिया पिकनिक का मजा
जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा जेल पार्क में सोमवार को
बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने
पहुंचे. पार्क के बगीचे, झरने, पानी का झील की सुंदरता बहुत खूब लग रही
थी. दूसरी ओर पार्क में बच्चों के लिए झुले, हिंडोले, मिक्की माउस, जंपिंग जंप आदि में बच्चे मजे करते नजर
आये. बच्चों से प्रति झूले हिंडोले, कार
झुला सभी से 30 से 50 रुपये की दर से चार्ज लिया जा रहा
है. नये साल के दिन पार्क में सुबह से शाम तक करीब 700 लोग
पहुंचे. यहां प्रवेश शुल्क
बड़ों का 50 एवं बच्चों का 30 रुपये
था. नक्षत्र वन में 500 लोगों ने किया मनोरंजन
नक्षत्र वन में प्रवेश शुल्क
बड़ों से 15 व बच्चों से 10 रुपये के हिसाब से लिया
गया. यहां सुबह से शाम तक 500 लोग
पहुंचे. यहां गुलाब की मोहक सुंदरता
दिखी. पार्क में लगे
झुले हिंडोले का कोई चार्ज नहीं लिया
गया. हेहल पहाड़ पर दिखा मेले का नजारा
हरमू स्थित
हेहल पहाड़ में मेले सा नजारा
था. युवा, बड़े, बच्चे और बुजुर्ग सभी अपने समूह में नये साल में पिकनिक का आनंद लेते नजर
आये. जगह जगह डीजे
साउड की धुन में युवा नाच गा कर नये साल का जश्न मनाते भी नजर
आये. पहाड़ के नीचे हर तरह के ठेले खोमचों से पूरा परिसर सजा हुआ
था. बरियातू पहाड़ी में मना नये साल का जश्न
बरियातू
पहाड़ी में भी लोग नये साल पर
पिकपिक का आनंद लेते नजर
आये. बरियातू
पहाड़ी के करीब का नजारा भी मेले के समान नजर
आये. चारों ओर आइस्क्रीम, चौमिन, चना, फुचके, चाट मसाले का ठेले
खेामचे सजे हुए
थे. जहां लोग नये साल की खुशियां मनाते नजर
आये. [wpse_comments_template]