चांडिल डैम परिसर में समिति ने चलाया सफाई अभियान
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल स्वर्णरेखा बांध विस्थापित मत्स्यजीवी सहकारी समिति और नौका विहार परिचालन समिति ने शनिवार को चांडिल डैम परिसर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डैम के आसपास फैले प्लास्टिक के रैपर, प्लेट, पानी की बोतलें और अन्य कचरे को साफ किया गया. फुटपाथ पर झाड़ू लगाकर साफ किया गया. समिति के अध्यक्ष सरदीप नायक ने बताया कि इस अभियान का मकसद डैम परिसर को साफ-सुथरा और गंदगी से मुक्त बनाना है. इससे न सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा होगी, बल्कि डैम घूमने आने वाले पर्यटकों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा सकेगा. सरदीप नायक ने कहा कि डैम साफ-सुथरा रहने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और पर्यटकों को भी अच्छा अनुभव देता है. समिति के सचिव गाजूराम माझी ने कहा कि यह सफाई अभियान पर्यावरण की रक्षा और डैम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक अच्छी शुरुआत है और आगे भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे.