रांची: पंचायत सहायक संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक निशा उरांव से मिला

Ranchi: राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अगुवाई में सोमवार को पंचायती राज विभाग के निदेशक निशा उरांव के आवास पर मुलाकात किया. उन्हें पंचायत स्वंय सेवकों की समस्याओं से अवगत कराया. इस मौके पर चद्रदीप कुमार ने कहा कि कैबिनेट से गई घोषणा को राज्य में लागू कराने की मांग की गयी है. झारखंड में पेसा कानून को यथाशीघ्र लागू किया जाए. मौके पर युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, मंटू कुमार, आनंद, गौतम कुमार, मनोज, संतोष, बापी, राजेंद्र, शमीम, इमरान, बलराम, बालदेव, फूलों, सीमा रीना अख्तर, पवन, शतीश, संतोष, जफर, रहीम, रॉबिन, संजय, अर्जुन, अमित, रोहन उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंत

सोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल