कोरोना को देखते हुए उपायुक्त ने दिया निर्देश, कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

Bokaro : बोकारो जिला में कई जगहों से कोरोना के नये मरीज मिले हैं. उपायुक्त">https://bokaro.nic.in/hi/gallery/%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8B/">उपायुक्त

राजेश सिंह ने उन सभी चिहिंत जगहों को कंटेनमेंट जोनघोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की उपधारा 34 (बी और सी) के अंतर्गत इन सभी जगहों पर तालाबंदी कर दी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर- 4/F,  सेक्टर- 3/A, सेक्टर- 3/E, सेक्टर- 8/C, सेक्टर- 1/C में कोरोना के नये मरीज मिले हैं.

बोकारो के सेक्टर- 4/F, सेक्टर- 3/E, सेक्टर- 4/F, सेक्टर- 1/C, सेक्टर- 1/C, सेक्टर- 8/A में कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. चास नगर निगम चास के गुजरात कॉलोनी, गुरुद्रारा रोड, आनंद बिहार चीरा चास तथा बोकारो थर्मल क्षेत्रों में भी कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी मरीजों का वहां इलाज चल रहा है.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क की हिस्ट्री पर भी रहेगी नजर

उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी चिहिंत जगहों पर काम कर रही है. विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की हिस्ट्री के अनुसार काम कर रहा है. राजेश सिंह ने कहा कि जरुरत पड़ने पर  अन्य लोगों की भी कोरोना जांच करायी जायेगी.

इसे भी पढ़े :शेयर">https://english.lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-up-155-points-nifty-close-to-14800/47795/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 155 अंक मजबूत, निफ्टी 14800 के करीब

पॉजिटिव मरीज के आस-पास घर होंगे सैनेटाइज

राजेश सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिल लोगों के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनेटाइज करने का भी काम चल रहा है. सभी लोग  मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें. सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि वैश्विक महामारी को हराया जा सके.

संक्रमित के घर और आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित

सरकार द्वारा जारी निदेशों के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति के घर और आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. डीसी ने जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने को कहा है.

दिशा-निर्देश का करें पालन

उन क्षेत्रों के लोगों की आवश्यक वस्तुएं जैसे- राशन, दूध, दवाइयां, सब्जी आदि को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था करायें. उनके घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनेटाइज और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना का निर्देश दिया गया है. उक्त ग्राम व क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने, बीमार व्यक्ति को मेडिकल टीम को भेजकर समुचित इलाज एवं दवाइयां आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य कई दिशा निर्देश दिये हैं.