झारखंड के पहले एयर शो को लेकर जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय वायुसेना का पहला भव्य एयर शो आयोजित किया जाएगा, जिसकी तिथि 19 और 20 अप्रैल निर्धारित की गई है. इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज खोजाटोली आर्मी मैदान, नामकुम का निरीक्षण जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा किया गया. इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम अपने करतबों का प्रदर्शन करेगी, जो इस आयोजन को और भी रोमांचक और दर्शनीय बनाएगा.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के दिशा-निर्देशों के तहत संबंधित अधिकारियों को वीवीआईपी, वीआईपी, सेना के अधिकारियों और आम नागरिकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. 
इसके अतिरिक्त, मैदान में पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते समेत सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए. जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन के सफल संचालन के लिए हर संभव प्रशासनिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया है. इसके साथ ही, एयर शो को लेकर जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें. निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे. भारतीय वायुसेना की ओर से ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-said-waqf-bill-is-responsible-for-murshidabad-violence-we-will-not-allow-divide-and-rule-policy-in-bengal/">ममता

ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे