मैट्रिक की जिला टॉपर तहरीन फातिमा को जिला प्रशासन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया


Ranchi : मैट्रिक में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला और राज्य में पांचवां स्थान हासिल करनेवाली तहरीन फातिमा  को जिला प्रशासन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.  इस क्रम में  उसके माता पिता को भी सम्मानित किया गया.  

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने तहरीन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता को बधाई दी. कहा कि संघर्ष के साथ अपनी बेटी को पढ़ाना और आगे बढ़ाना ही वास्तव के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  है.

कहा कि तहरीन की उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है. इस अवसर पर तहरीन के स्कूल की वाइस प्रिसिंपल सिस्टर विक्टोरिया, शिक्षिका सिस्टर सुनीता लकड़ा एवं शिक्षक एंथोनी तिग्गा भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी के प्रयासों की सराहना की.   

माता-पिता की आंखें नम हो गयीं.


 तहरीन की सफलता में पिता अब्दुल रहमान का संघर्ष काफी बड़ा है, जो ठेले पर कपड़ा बेचने का काम करते हैं.  बेटी को जब उपायुक्त मंजूनाथ सम्मानित कर रहे थे तक माता-पिता की आंखें नम हो गयीं.  

उपायुक्त ने कहा कि अपनी बेटी के हौसले को उड़ान दें, उसे आगे पढ़ायें.  उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को तहरीन के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच को साकार करने के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बेटियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.   

  मंजूनाथ भजन्त्री के एक सवाल पर  तहरीन फातिमा  ने कहा, मैं इंजीनियरिंग करना चाहती हूं. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी कर आइएएस बनना चाहती हूं.