गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट आज पूजा-अर्चना के बाद खोले गये

Dehradun : गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज बुधवार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये. उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने भी गंगोत्री-यमुनोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसी के साथ लगभग छह माह तक चलने वाली चार धामयात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया. जानकारी के अनुसार2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. पहले दिन आज गंगोत्री में एक हजार से ज्यादा और यमुनोत्री में तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आये हैं. बता दें कि सर्वप्रथम आज सुबह मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम पहुंची. राजपूताना राइफल्स के बैंड की धुनों के बीच गंगा की पूजा-अर्चना हुई. हेलिकॉप्टर से मंदिर पर फूलों की वर्षा की गयी. गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के पश्चात यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खोले गये. इससे पूर्व यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री धाम पहुंचायी गयी. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-14-killed-several-injured-in-hotel-fire-owner-absconding/">कोलकाता

: होटल में आग लगने से 14 की मौत, कई घायल, मालिक फरार