आज रात दूरदर्शन पर फिल्म द केरल स्टोरी का प्रसारण, केरल सीएम ने टेलीकास्ट करने के फैसले की निंदा की

 Thiruvanathapuram : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आरोप लगाया है कि दूरदर्शन भाजपा और RSS के लिए प्रचार मशीन बन गया है. बता दें कि दूरदर्शन आज, 5 अप्रैल को रात आठ बजे फिल्म द केरल स्टोरी को टेलीकास्ट करने जा रहा है. पिनाराई विजयन ने फिल्म द केरल स्टोरी को विवादित करार देते हुए इसे टेलीकास्ट करने के फैसले की निंदा की है.                                      नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव से पहले यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव बढ़ायेगी  

उन्होंने ब्रॉडकास्टर से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने को कहा है. पिनाराई ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह लोकसभा चुनाव से पहले यह(फिल्म) सांप्रदायिक तनाव बढ़ायेगा. यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी. उस समय भी राज्य की लेफ्ट पार्टी इसके विरोध में उठ खडी हुई थी.

सीपीआई (एम) ने कहा, यह फैसला केरल को चुनौती दे रहा है...

सीपीआई (एम) के राज्य सचिवालय का आरोप है कि भाजपा ने विवादास्पद फिल्म को प्रदर्शित कर रही है,क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. कहा कि भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा आगे बढ़ाने की कवायद में लगी हुई है. यह इसलिए क्योंकि भगवा पार्टी केरल के समाज में पैठ बनाने में असमर्थ है. वामपंथी पार्टी ने कहा, यह केरल को चुनौती देने जैसा है. याद करें कि जब यह रिलीज हुई थी, तो उस समय केरल में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 10 सीन काट दिये थे.

केरल हाईकोर्ट ने रिलीज रोकने से मना किया था

जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो इस पर रोक लगाने के लिए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. कहा गया था कि फिल्म झूठा प्रचार कर रही है कि केरल की 32 हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया. उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया और उन्हें भारत और दुनिया दोनों में आतंकवादी अभियानों में शामिल किया गया. हाईकोर्ट ने यह कहते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया था कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. कोर्ट ने कहा था सेंसर बोर्ड ने फिल्म पास की है. जांच की है और पाया है कि यह रिलीज की जा सकती है.

संघ परिवार फिल्म और कहानियों के जरिए विभाजन की राजनीति कर रहा है

2023 में फिल्म के रिलीज होने पर सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने इसके विरोध में उतर आयी थी. भाजपा का आरोपथा कि राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया गया है. केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने फिल्म की रिलीज होने पर आरोप लगाया था कि संघ परिवार फिल्म और कहानियों के जरिए विभाजन की राजनीति करना चाह रहा है. वह बिना किसी फैक्ट और सबूत के झूठ फैला रहा है. 32 हजार महिलाओं का धर्म परिवर्तन कर ISIS में शामिल होने सबसे बड़ा झूठ करार दिया था. [wpse_comments_template]