शादी की खुशियां मातम में बदली, हाजीपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

Bihar :  शादी का घर खुशियों और रौनक से भरा था, लेकिन एक पल में शादी की खुशियों को मातम में बदल गयी. वैशाली जिले में बहन की शादी से ठीक से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत ने परिवार वाले गम में डूब गये. हाजीपुर के चांदपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गयी.  यह हादसा तब हुआ, जब तीनों युवक बाइक से शादी की रस्मों के लिए जरूरी सामान लेने गये थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान रंजन कुमार (पुत्र लालमोहन भगत), राजीव कुमार (पुत्र अवधेश भगत) और सोनू कुमार (पुत्र महेश भगत) के रूप में हुई है.  सोनू की बहन की शादी आज सोमवार को होनी थी. शादी के एक दिन पहले घर में मटकोर पूजा हो रहा खा, इसी पूजा के लिए तीनों दही लाने गये थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. खुशियों से भरा माहौल पल भर में मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों और परिजनों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द वाहन व चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.