झारखंड में 29 मई तक रहेगा "यास" का प्रभाव, जमशेदपुर-रांची से होकर गुजरेगा तूफान का केंद्र

  • मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी की दी चेतावनी

Ranchi : बंगाल की खाड़ी पर आया भीषण चक्रवातीय तूफान यास जमशेदपुर और रांची से होकर गुजरेगा. इन जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. तूफान 26 मई की अहले सुबह पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराकर सीधे झारखंड की ओर बढ़ेगा. इसका केंद्र जमशेदपुर और रांची से गुजरने के कारण और भारी बारिश और तेज आंधी चलने की आशंका को लेकर चेतावनी दी गई हैं. जमशेदपुर, सरायकेला और पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में आंधी की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है. जबकि रांची में यह रफ्तार सौ किमी प्रतिघंटे तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-विशाखापत्तनमः">https://lagatar.in/visakhapatnam-huge-fire-at-hpcl-plant-many-fire-engines-were-used-to-extinguish-the-fire/69484/">विशाखापत्तनमः

HPCL प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगीं


बुधवार की दोपहर तक झारखंड पहुंचेगा तूफान

मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान अभी ओडिशा के पारादीप से 380 किमी दक्षिण पूर्व, बालासोर से 380 किमी दक्षिण पश्चिम और पश्चिम बंगाल के सागर द्विप समूह से 370 दक्षिण पश्चिम में स्थित है. यह बंगाल की खाड़ी से पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर 17 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह बुधवार की सुबह ओडिशा के चांदबली और बंगाल के धर्मा पोर्ट से टकराएगा. बुधवार की दोपहर तक यह तूफान और विकराल होकर झारखंड की ओर बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें- रघुवर-सरयू">https://lagatar.in/the-situation-of-raghuvar-saryu-is-not-being-made-in-the-hemant-government/69500/">रघुवर-सरयू

वाले हालात कहीं हेमंत सरकार में तो नहीं बन रहे !

तूफान के गुजरने से पूरे झारखंड में भारी बारिश होगी

मौसक वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि तूफान के गुजरने के कारण पूरे झारखंड में भारी बारिश होगी. जमशेदपुर और आसपास में अतिवृष्टि और तेज आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. 26 मई को पूरे राज्य को रेड अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि इसका पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक असर पड़ेगा. जबकि पलामू में कम असर होने के बाद भी यहां पर भारी बारिश होगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी किमी प्रतिघंटा होगी.
तूफान के असर झारखंड पर पड़ना शुरू हो गया है. जमशेदपुर और राजधानी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों पर बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश गोड्डा में 42.3 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा जामताड़ा, राजमहल, धनबाद, मधुपुर, बोकारो, देवघर और राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/chatra-police-freed-four-year-old-child-from-the-clutches-of-kidnappers-ransom-was-demanded-for-15-lakhs/69486/">चतरा

पुलिस ने चार साल के बच्चे को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, 15 लाख मांगी गई थी फिरौती