चंदवा-मैक्लुस्कीगंज पथ पर पेट्रोल पंप से लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- प्रतुल

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने चंदवा थाना अंतर्गत हिंदुस्तान बॉयोडीजल पम्प से लूट की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हथियार की नोंक पर काउंटर से हजारों रुपये लूटने की घटना से लोगों में भय का माहौल है. अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी शमीम अंसारी के लुकैया आवास में हुई भीषण डकैती और नगर भगवती के महा दरबार के चोरी की घटना का आज तक उद्भेदन नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. अब इस घटना से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है. पुलिस को त्वरित कार्रवाई करके घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- एचईसी">https://lagatar.in/union-representatives-will-leave-for-delhi-on-september-19-to-save-hec/">एचईसी

बचाने 19 सितंबर को दिल्ली रवाना होंगे यूनियन के प्रतिनिधि
[wpse_comments_template]