आजसू के प्रति राज्यवासियों का बढ़ता विश्वास, हमारी बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक : सुदेश

जमशेदपुर के कई समाजसेवियों और युवा व्यवसायियों ने थामा आजसू पार्टी का दामन  सरकार ने अपनी गलत नीति निर्धारण से समाज के हर वर्ग को निराश किया : सुदेश Ranchi : सभी वर्ग, समुदाय के विश्वास और साथ को अर्जित कर राज्य में आवश्यक राजनीतिक बदलाव की पटकथा लिखेगी आजसू पार्टी. हमारे संगठन पर राज्यवासियों का विश्वास बढ़ा है. जनता का बढ़ता विश्वास हमारी बढ़ती जिम्मेदारी का प्रतीक है. हमारी तैयारी राज्य के वर्तमान के साथ भविष्य को भी बेहतर बनाने की है. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने अपने कांके रोड, रांची स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. इस दौरान पार्टी के महासचिव रवि शंकर मौर्या के नेतृत्व में जमशेदपुर से आए कई समाजसेवियों और युवा व्यवसायियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर उन्होंने पार्टी की नीति तथा सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

अपराध का ग्राफ बढ़ा और विकास का ग्राफ गिरा

सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने सवा चार साल के कार्यकाल में अपनी गलत नीति निर्धारण से समाज के हर वर्ग को निराश किया है. राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा और विकास का ग्राफ गिरा है. सत्ता के नशे में चूर इस गठबंधन ने राज्य के बारे में नहीं सोचा. आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता इन्हें अपने वोट की ताकत का एहसास दिलाएगी. पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का सुदेश महतो ने पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में आपके अनुभव को बेहतर और सशक्त मंच देगी आजसू पार्टी. इस मंच की सहायता से आप सभी जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करें और पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.

इन्होंने ली सदस्यता

अमन सिंह, विवेक सिंह, नवीन कुमार, धीरेंद्र नायक, विजेंद्र नाथ महतो, रंजय सिंह, देवा सिंह, रणविजय सिंह, सिंटू कुमार, सौरभ सिंह, सचिन सिंह, सतेंद्र कुमार, खगेन्द्र कुमार, मनोज जी, रोहित राज समेत अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर सरोज सिंह, अरुण सिंह, प्रकाश विश्वकर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-there-was-a-plan-kill-a-worker-bharat-mala-road-construction-company-for-refusing-pay-50-lakh-levy-two-criminals-aman-sahu-gang-arrested/">Exclusive:

50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की थी योजना, अमन साहू गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]