तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी तैनात रहेंगे
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में स्थित ऑक्सीजन प्लांट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए तीन शिफ्ट में मैनीफोल्ड पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. अस्पताल के लिए प्रशासनिक व मेडिकल नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.। एसएनएमएमसीएच कैथ लैब एवं सदर अस्पताल के लिए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रहेंगे. एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर यूके ओझा मेडिकल नोडल पदाधिकारी, सेंट्रल अस्पताल में अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर आरके ठाकुर तथा सदर अस्पताल में डॉक्टर राजकुमार सिंह मेडिकल नोडल पदाधिकारी रहेंगे.दंडाधिकारी ऑक्सीजन सिलेंडर पर नजर बनायें रखेंगे
दंडाधिकारी की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अस्पताल में दंडाधिकारी चौबीसों घंटे मैनीफोल्ड पर तैनात रहेंगे. उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, रिजर्व सिलेंडर, कुल सिलेंडर की उपलब्धता पर सतत नजर बनाए रखेंगे. साथ ही समय पर सिलेंडर की रिफिलिंग, निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई और किसी भी तरह की समस्या आने पर प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी के संज्ञान में दिया जायेगा. https://lagatar.in/heart-and-lung-patients-should-take-special-care-of-these-things-to-avoid-the-havoc-of-corona/54776/https://lagatar.in/?p=54771
https://lagatar.in/weather-conditions-hot-wave-expected-today-temperature-may-rise/54745/