झारखंड में स्टेट पुलिस सर्विस अफसरों की संख्या बढ़ी, जल्द 9 DSP बनेंगे IPS
Ranchi : झारखंड में स्टेट पुलिस सर्विस के अफसरों की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में झारखंड पुलिस में आईजी रैंक से लेकर एसपी स्तर के 37 पुलिस अधिकारी स्टेट पुलिस सर्विस के हैं. इसके अलावा आने वाले कुछ महीने में नौ और डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलने वाली है. जिसके बाद स्टेट पुलिस सर्विस के अफसरों की संख्या बढ़कर 46 हो जायेगी. दूसरी तरफ झारखंड में आईपीएस अधिकारियों के कुल 157 स्वीकृत पद हैं. इनमें से 8 पद हाल ही में जोड़े गये हैं. वर्तमान में सिर्फ 142 अधिकारी कार्यरत हैं. इनमें से कई आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं कई नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहे हैं. जबकि कुछ डीएसपी के पद पर तैनात हैं. एसपी रैंक में सबसे अधिक अफसर : झारखंड पुलिस में वर्तमान में एसपी रैंक के कुल 54 अफसर है, जिनमें 30 डायरेक्ट और 25 प्रमोटी आईपीएस हैं. वहीं डीआईजी रैंक अफसर की बात की जाये तो वर्तमान में 17 अफसर हैं, जिनमें आठ डायरेक्ट और नौ स्टेट पुलिस सर्विस के आईपीएस है. प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास इन 12 जिलों की जिम्मेदारी : प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास 12 जिलों की जिम्मेदारी है. इनमें रांची, गुमला, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, गढ़वा, देवघर, दुमका, साहेबगंज और गोड्डा जिला शामिल हैं. इसके अलावा रांची और धनबाद में सिटी एसपी की भी जिम्मेदारी प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों के पास है. इन जिलों की जिम्मेदारी डायरेक्ट आईपीएस के जिम्मे : डायरेक्ट आईपीएस अफसर के जिम्मे भी 12 जिलों की कमान है. इनमें धनबाद, जमशेदपुर, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, पाकुड, पलामू, लातेहार, जामताड़ा, बोकारो, सरायकेला और चाईबासा शामिल हैं.