'हरी हरा वीरा मल्लू' की फिर बदली रिलीज डेट,अब इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk :  सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है. पहले यह फिल्म 30 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
https://www.instagram.com/p/DJtO_J5xG64/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJtO_J5xG64/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mega Surya Production (@megasuryaprod)

"> मेघा सूर्या प्रोडक्शन और एचएचवीएम फिल्म्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि हरी हरा वीरा मल्लू अब 12 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. नए पोस्टर में पवन कल्याण का दमदार लुक देखने को मिल रहा है.वो लाल और काले कपड़ों में, हाथ में तलवार थामे हुए, बेहद रौबदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.   साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- जिंदगीभर के यूद्ध के लिए तैयार रहें, धर्मयुद्ध शुरू`.बता दें फिल्म की स्टारकास्ट में पवन कल्याण, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, निधि अग्रवाल, सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल के नाम शामिल हैं. कुल मिलाकर इस साउथ इंडियन फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स ज्यादा हैं. फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं. फिल्म में ऑस्कर विनर एम.एम किरावानी का म्यूजिक है और फिल्म के निर्माता एएम रतनम और ए दयाकर राव है.