आगरा में लुटेरी दुल्हन का खेल, दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर गहने-नकद लेकर फुर्र

Agra :  आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीतानगर मोहल्ले में एक परिवार फर्जी शादी गैंग का शिकार हो गया. शादी के कुछ ही घंटों बाद नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों को नशीला दूध पिलाया और घर का कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गयी. दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर जेवर व कैश लेकर दुल्हन फरार पीड़ित परिवार के अनुसार, छोटे बेटे की शादी के लिए वे लड़की की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान ट्रांस यमुना फेस-2 निवासी जयप्रकाश नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने खुद को वकील बताया. उसने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि वह एक गरीब परिवार की लड़की से शादी करवायेगा और सारा खर्च वहन करेगा. इसी भरोसे पर 1 मई को जयप्रकाश ने 40 हजार रुपये एडवांस में लिए. फिर 4 मई को बताया कि लड़की और उसका परिवार दयालबाग पहुंच गया है. जब परिवार वहां पहुंचा तो जयप्रकाश ने 80 हजार रुपये और ले लिये. इसके बाद नगला पदी स्थित महादेव मंदिर में शादी करवायी. 6 मई की रात दुल्हन ने सुहागरात के नाम पर दूल्हे व परिजनों को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और सारे गहने और पैसे लेकर फरार हो गयी. इसे भी पढ़ें : बगहा">https://lagatar.in/bagaha-a-female-naxalite-who-was-absconding-for-22-years-was-arrested-she-was-accused-of-blowing-up-the-police-station/">बगहा

: 22 साल से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार, थाना उड़ाने का है आरोप
जयप्रकाश ने पुलिस के पास ना जाने की दी धमकी जब परिवार वालों की सुबह आंख खुली, तो अलमारी से जेवरात, 1.30 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान गायब था. इसके बाद परिवार वाले जयप्रकाश के पास गये तो उसने कहा कि जो हुआ सो हुआ, भूल जाओ. दूसरी शादी करवा देंगे. इतना ही नहीं उसने पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी. कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा देगा. इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना जाकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शादी में लड़की के सभी रिश्तेदार थे फर्जी  शुरुआती जांच में सामने आया कि शादी में मौजूद कथित मामा, मामी, बुआ और फूफा भी फर्जी थे. पुलिस ने जब कथित मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसे पैसे का लालच देकर इस नाटक में शामिल किया गया था. उसे 10 हजार रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपये मिले. संगठित गिरोह का जल्द करेंगे पर्दाफाश :  एसीपी एसीपी हेमंत कुमार (छत्ता, आगरा पुलिस कमिश्नरेट) ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह संगठित गिरोह का काम लग रहा है, जो शादी के नाम पर ठगी करता है. कहा कि पुलिस की टीम पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें : नवादा">https://lagatar.in/nawada-police-team-which-went-for-raid-attacked-three-jawans-including-asi-injured/">नवादा

: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित तीन जवान घायल