आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 9 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में सबसे अधिक आईटीसी के शेयरों में तेजी है. वहीं बजाज ऑटो के शेयर सबसे अधिक लुढ़कते नजर आ रहे हैं. आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और सनफार्मा टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे. वहीं बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहे. इसे भी पढ़े : भागलपुर">https://lagatar.in/patna-shocking-revelation-in-sero-report-antibodies-found-in-children-who-came-in-vaccine-trial-in-aiims/85852/">भागलपुर: DTO ऑफिस में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, 7 डाटा इंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
इन शेयरों में इतनी बढ़त और गिरावट
सेंसेक्स के बजाज फाइनेंस में आज सबसे अधिक 2.15 फीसदी की बढ़त है. इसके अलावा आईटीसी में 1.43 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.55 फीसदी, पावर ग्रिड में 0.97 फीसदी और एचयूएल में 1.29 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा बजाज ऑटो में 1.07 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.45 फीसदी, मारुति में 0.27 फीसदी और अल्टाटेक सीमेंट में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/controversy-over-appointment-of-former-up-chief-secretary-anoop-chandra-pandey-as-election-commissioner/85851/">यूपीके पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त बनाये जाने से विवाद, प्रशांत भूषण, दीपांकर घोष ने विरोध किया [wpse_comments_template]