Lagatardesk : रोहित शेट्टी पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 15 वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. इसी बीच मेकर्स ने शो की रिलीज डेट के साथ ही टाइम स्लॉट का भी खुलासा किया है.
https://www.instagram.com/p/DICM-XZI4vU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DICM-XZI4vU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)
">
खतरों के खिलाड़ी 15` इस दिन से शुरू होगा
रिपोर्ट के अनुसार रोहित शेट्टी का यह रियलिटी शो
.27 जुलाई से रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. तो वहीं अगले महीने इस शो के कंटेस्टेंट्स विदेश के लिए रवाना होंगे. खतरों के खिलाड़ी के 15 वें सीजन के लिए अब तक कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन अब देखना ये होगा कि इनमें से किसे दर्शक स्टंट करते देख पाएंगे. अप्रोच किए कंटेस्टेंट्स में अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, दिग्विजय राठी, सिद्धार्थ निगम, चुम दरांग जैसे सेलेब्स के नाम ऑलमोस्ट कंफर्म हैं, इनके साथ मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, रजत दला शगुन पांडे, गुलकी जोशी, गौतम गुलाटी, सुरभि ज्योति जैसे जाने माने सेलेब्स को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है वहीं `बिग बॉस ओटीटी 2` के कंटेस्टेंट्स और फेमस यूट्यूबर्स अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव ने रोहित शेट्टी के शो `खतरों के खिलाड़ी 15` को रिजेक्ट कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा था कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. तो वहीं एल्विश यादव ने चोट के कारण इस शो का ऑफर ठुकरा दिया है.