Ranchi : रांची के जिला अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और रांची जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं रिकॉर्ड रूम इंचार्ज ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया. जिसके बाद रिकॉर्ड रूम इंचार्ज स्मृति कुमारी ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित सूचना दी है. उनकी ओर से दिये गए आवेदन में बताया गया है कि गुरुवार को ऑफिस के कर्मचारी जब कार्यालय खोलने पहुंचे तब मेन दरवाजे का ताला तो बंद था, लेकिन ऑफिस के अंदर के सभी कमरों के ताले खुले थे. रिकॉर्ड रूम के दोनों स्ट्रॉग रूम भी खुले हुए थे. जिसमें कई महत्वपूर्ण लैंड रिकॉर्ड रखे हुए थे. प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में इस बात का भी जिक्र है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के डर से रोज रिकॉर्ड रूम का CCTV भी बंद कर दिया जाता है. बता दें कि रांची में ED ज़मीन के दस्तावेज़ों में हेरफेर कर भूमि कब्जा करने से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है. इन मामलों में कई बड़े लोगों का नाम भी शामिल है. ED की जांच के बीच रिकॉर्ड रूम में चोरी की घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसे भी पढ़ें : Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-there-was-a-plan-kill-a-worker-bharat-mala-road-construction-company-for-refusing-pay-50-lakh-levy-two-criminals-aman-sahu-gang-arrested/">Exclusive:
50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की थी योजना, अमन साहू गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]