धनबाद: निरसा में मोटर पार्ट्स दुकान से लाखों की चोरी

Dhanbad: निरसा थाना क्षेत्र के निरसा कांटा एनएच-2 के किनारे स्थित श्री दुर्गा मोटर्स पार्ट्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 54 हजार रुपए नगद और 1 लाख 96 हजार हजार के पार्ट्स चोरी कर लिया. इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार चंदन कुमार ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. दुकानदार ने बताया कि सोमवार की रात 8 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर में लगा ताला गायब है. जब शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया तो पाया कि मोबिल का बाल्टी, फिल्टर, क्लच प्लेट एवं कई पार्ट्स गायब हैं. साथ ही गल्ला में रखा 54 हजार रुपया भी गायब है. चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

चोरी के बाद शटर लगा गए चोर

चोरों ने नगद एवं पार्टस चोरी करने के बाद जाते समय दुकान का शटर बंद कर चले गए. इससे आसपास के दुकानदारों को भनक नहीं लगा कि रात में उक्त दुकान में चोरी हुई है. दुकानदार भी जब सुबह आया तो उसे समझ में नहीं आया. जब उसने ताला खोलने के लिए चाबी निकाला तब उसे पता चला कि ताला तो है ही नहीं. उसके बाद दुकान में प्रवेश करने पर उसे चोरी का पता चला. नेशनल हाईवे पर रात दिन वाहन चलता रहता है एवं लोगों का आवागमन लगा रहता है. इसके बावजूद चोरी की घटना हो रही है. इससे स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश एवं दहशत व्याप्त है. इसे भी पढ़ें - जयशंकर">https://lagatar.in/jaishankar-said-giving-time-to-hasina-to-recover-from-shock-rahul-mayawati-said-we-are-with-governments-decisions/">जयशंकर

 ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ  
[wpse_comments_template]