पारस हॉस्पिटल लगा रहा है निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप
यह जानकारी पारस हॉस्पिटल एचईसी के डॉ गुंजेश कुमार सिंह, डॉ मदन प्रसाद गुप्ता, डॉ सुरेश मुथूस्वामी, जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि और मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने शुक्रवार को पारस हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज संभव है. इससे डरने नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है. कैंसर के इलाज के लिए अब एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि मरीज का इलाज जल्द से जल्द से हो. कैंसर की जांच अगर समय पर कर लिया जाएं, तो इलाज आसानी से होता है. इसलिए पारस हॉस्पिटल निःशुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप लगा रहा है.पारस हॉस्पिटल में कैंसर सेंटर बनाया गया हैः श्रीकांत
पारस हॉस्पिटल के जोनल हेड श्रीकांत सुबुद्धि ने कहा कि पारस हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए अलग से कैंसर सेंटर बनाया गया है. यहां सभी प्रकार के कैंसर का इलाज किया जा रहा है. हॉस्पिटल में कंप्रिहेंसिव सेंटर भी खुल रहा है. अप्रैल माह में रेडिएशन ओंकोलॉजी भी खुलने जा रहा है. एक ही छत में नीचे कैंसर के सभी ट्रीटमेंट देने की सुविधा उपलब्ध है. एडवांस मशीन भी लगाया गया है. पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर पारस हॉस्पिटल :शुल्क कैंसर जांच मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है.200 से अधिक मरीजों को सम्मानित किया जाएगा
लाभ ने कहा कि इस सुनहरे अवसर को नहीं चूकें. जल्द ही जांच करवाएं एवं विशेषज्ञ देखभाल का लाभ उठाएं. इसके अलावा कैंप में हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे 200 से अधिक मरीजों को सम्मानित किया जाएगा. लाभ ने कहा कि निःशुल्क कैंसर जांच कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों के लिए एक वरदान है. इसके माध्यम से समय रहते बीमारी का पता लगाया जा सकता है और सही इलाज संभव हो सकता है. इसलिए, अगर आप या आपका कोई परिचित जोखिम श्रेणी में आता है, तो जल्द से जल्द कैंसर जांच करवाएं और स्वस्थ जीवन अपनाएं. अधिक जानकारी के लिए मोाबइल नंबर 7282010101 पर संपर्क करें. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3