झारखंड में कहीं हीट वेब तो कहीं बारिश की संभावना

Ranchi: झारखंड में गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. तो कई इलाकों में हीट वेब चलने की आशंका जताई है. विभाग के अनुसार, 11 मई को राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा 14, 15 और 16 मई को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. इसे भी पढ़ें -गृह">https://lagatar.in/home-ministrys-advisory-news-channels-should-not-use-the-sound-of-siren/">गृह

मंत्रालय की एडवाइजरी, न्यूज चैनल्स सायरन की आवाज का प्रयोग न करें
इन जिलों में चलेगा हीट वेब
मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में हीट वेब चलने की संभावना जताई है. 14, 15 और 16 मई को गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में हीट वेब चलने की संभावना जताई है.
दो से चार डिग्री तापमान में हो सकती है वृद्धि
राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिसके बाद इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य का सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -साइबर">https://lagatar.in/cbi-raids-42-locations-of-those-selling-sim-cards-to-cyber-criminals-5-arrested/">साइबर

अपराधियों को सिम बेचने वालों के 42 ठिकानों पर CBI छापा, 5 अरेस्ट