अगले कुछ घंटों में रांची सहित कई जिलों में बारिश के आसार
Ranchi : राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में अगले 1 से 3 घंटे के भीतर मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग ने रांची और खूंटी जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम के लिए भी अलर्ट जारी किया है. जिले के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. सरायकेला-खरसावां की बात करें तो यहां भी अगले एक से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.