मंत्री हफीजूल हसन व पहलगाम आतंकवादी की सोच में अंतर नहींः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर एक बार फिर राज्य सरकार के विवादित बोल वाले मंत्री हफीजूल हसन पर बड़ा निशाना साधा. मरांडी ने कहा कि मंत्री ने विगत दिनों ये कहा था कि वे संविधान से ऊपर शरिया कानून को मानते हैं. सरिया उनके दिल में बसता है. उन्होंने कहा कि मंत्री जी यहीं नहीं रुके बल्कि चार कदम आगे बढ़कर यह भी कहा था कि मुसलमान सब्र में है कब्र में नहीं. सड़क पर उतरेगा तो मार काट होगा. उन्होंने कहा कि यही भाषा तो पिछले दिनों पहलगाम में आतंकवादियों ने कही. परिवार के साथ खुशियां मनाते पर्यटकों से हिन्दू मुसलमान को अलग अलग खड़ा किया. उनके धर्म पूछे, उनके कपड़े उतरवाए, कलमा पढ़ने को कहा और फिर जो हिंदू थे उन्हें उनके परिवार के सामने गोलियों से भून डाला. कहा कि आतंकवादियों ने तो कोई संविधान की शपथ नहीं ली थी लेकिन यहां तो संविधान की शपथ लेकर मंत्री शरिया की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी के बाद भी मुख्यमंत्री की चुप्पी समझ से परे है. स्पष्ट है कि कांग्रेस झामुमो सहित पूरा इंडी गठबंधन सत्ता के लिए तुष्टीकरण राजनीति में डूबा है. मरांडी ने हफीजूल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक

सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी