BIT सिंदरी कैंपस में देर रात छात्रों में हुई जमकर मारपीट, कई घायल

Dhanbad: धनबाद के बीआईटी सिंदरी परिसर में सोमवार की देर रात छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में तीन छात्र घायल हुए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है सोमवार की देर रात फर्स्ट और थर्ड इयर के छात्रों के बीच मामूली बातों को लेकर विवाद शुरू हुआ. लेकिन देखते ही देखते बात बिगड़ गयी और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद छात्रों ने कैंटीन में भी खूब उत्पात मचाया. इस मारपीट की घटना में प्रथम वर्ष के तीन छात्र आंशिक रूप से घायल हो गये हैं. इधर बीआईटी सिंदरी प्रशासन घटना में शामिल छात्रों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/2964-posts-of-inspector-sub-inspector-and-asi-are-vacant-in-jharkhand/">झारखंड

में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और ASI के 2964 पद खाली