विरोध हो रहा है. इसे भी पढ़ें: रिम्स">https://lagatar.in/corona-vaccination-started-in-rims-corona-vaccine-will-be-given-to-100-people/18803/">रिम्स
में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका [caption id="attachment_18853" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> विवादों में घिरा `तांडव`[/caption]
Saif Ali Khan पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक राम कदम ने Saif Ali Khan पर निशाना साधते हुए कहा है- ‘वो एक बार फिर से ऐसी वेब सीरीज का हिस्सा बने हैं, जिसमें हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाई जा रही है’. राम कदम ने `तांडव` के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा- सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए. इससे पहले राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस सीरीज को बैन करने मांग की थी. इसे भी पढ़ें: अर्नब">https://lagatar.in/tabbu-caught-in-the-trap-of-hackers/18806/">अर्नबचैट पर मेन स्ट्रीम मीडिया की चुप्पी बताता है कि वह सिर्फ फर्जी खबरें ही चला सकती है विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है. इसका उदाहरण नयी वेब सीरीज `तांडव` है. सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज का हिस्सा बने हैं, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुचाता है.
डायरेक्टर Ali Abbas Zafar को सीरीज से भगवान शिव का मजाक बनाने वाला हिस्सा हटाना होगा. एक्टर Zeeshan Ayyub को माफी मांगनी होगी. जब तक जरूरी बदलाव नहीं होते तब तक तांडव का बहिष्कार किया जायेगा’.आखिरकार क्यों हर बार फिल्मों और वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया जाता है। ताजा उदाहरण नई वेब सीरीज `तांडव` है। सैफ अली खान एक बार फिर ऐसी फिल्म या सिरीज़ का हिस्सा है जो हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुचाता है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सिरीज़ से भगवान pic.twitter.com/z35cHoiw9d
">https://t.co/z35cHoiw9d">pic.twitter.com/z35cHoiw9d
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) January">https://twitter.com/ramkadam/status/1350671227451551751?ref_src=twsrc%5Etfw">January
17, 2021
जानें क्या है विवाद
इस वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के एक सीन को लेकर है. इसमें अभिनेता Mohammed Zeeshan Ayyub भगवान शिव बने दिख रहे हैं. भगवान शिव बने अयूब की मंच पर एंट्री करते ही नारद बने एक्टर Jatin Sharma मंच पर आते हैं और कहते हैं- `नारायण-नारायण. भोलेनाथ ये राम जी के फॉलोअर्स लगातार">https://lagatar.in/">लगातारsocial media पर बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: Vijay">https://lagatar.in/vijay-deverakonda-shares-ligers-first-look-on-social-media/18823/">Vijay
Deverakonda ने Social Media पर शेयर किया Liger का फर्स्ट लुक हमें भी कोई नयी social media स्ट्रेटजी बना लेनी चाहिए. इसके बाद Ayyub भारी आवाज में कहते हैं- क्या करुं, नयी फोटो लगाऊं. फिर नारद कहते हैं भोलेनाथ आप बहुत ही भोले हैं. कुछ नया कीजिये, इंफैक्ट कुछ नया ट्वीट कीजिये. कुछ सेंसेशनल, कोई भड़कता हुआ शोला, जैसे कि कैंपस के सारे विद्यार्थी देश द्रोही हो गये हैं. आजादी के नारे लगा रहे हैं. ये सब सुनकर गुस्से में अयूब आजादी कहते हुए अपशब्द का प्रयोग कहते हैं.
An objected scene from tandav: pic.twitter.com/zgzCA7Ja5d
">https://t.co/zgzCA7Ja5d">pic.twitter.com/zgzCA7Ja5d
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY?? (@AdvAshutoshDube) January">https://twitter.com/AdvAshutoshDube/status/1350006403415478272?ref_src=twsrc%5Etfw">January
15, 2021