यहां से भी निकलेगा जुलूस
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के निर्देश पर रांची शहर व आसपास से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है. प्रमुख रूप से रांची शहर के हिंदपीढ़ी, नेजाम नगर, लेक रोड, आजाद बस्ती, थड़पखना, लालपुर, पत्थलकुदवा, कांटा टोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, गुदड़ी, हरमू, गाड़ी खाना, पहाड़ी टोला, बरियातु, बड़गाय, मोरहाबादी, एदहलातु, कांके, भिट्ठा, जयपूर, चंदवे आदि इलाकों से जुलूस आते हैं.मुहर्रम की पजहली तारीख को सरकारी अलम खड़ा किया जायेगा
वहीं दूसरी ओर डोरंडा मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में समस्त डोरंडा इलाके एवं कडरु क्षेत्र के अखाड़े निकलते हैं. मुहर्रम की चांद की पहली तारीख को महावीर चौक स्थित धौताल इमाम बाड़ा में नियाज फातेहा के बाद सरकारी अलम खड़ा किया जायेगा.29 को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासिचव अकिलुर्रहमान ने कहा कि इस संबंध में शनिवार 29 तारीख को मेन रोड मधुकम मार्केट परिसर में दोपहर 3 बजे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक होगी. जिसमें जुलूस की तैयारी पर चर्चा होगी. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/para-teacher-accused-of-making-laborer-disappear/">लातेहार:पारा शिक्षक पर लगा मजदूर को गायब करने का आरोप [wpse_comments_template]