झारखंड HC में आज दूसरी पाली में नहीं होंगे न्यायिक कार्य, आदेश जारी

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट में आज (बुधवार) को दूसरी पाली में न्यायिक कार्य नहीं होंगे. केंद्र सरकार के निर्देश पर जिला प्रशाशन द्वारा चलाये जाने वाले सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना की कॉपी हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गयी है. बता दें कि आज रांची में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाना है. इस मॉक ड्रिल में शहर के नागरिकों को यह जानकारी दी जायेगी कि युद्ध की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाये.