टीवी सितारों में देखकर आप भी खा जायेंगे धोखा
आज हम आपको उन टीवी सितारों के बारे में बतायेंगे जिनका चेहरा बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस से मिलता है. एक बार तो आप भी इन्हें देख धोखा खा जायेंगे. इस लिस्ट में परवीन बॉबी, जाएद खान, शर्मिला टैगोर, तमन्ना भाटिया और उदय चोपड़ा जैसे कई नाम भी शामिल हैं. तो चलिये जानते हैं वो कौन से टीवी सितारे हैं जो इन सेलेब्स की तरह दिखते हैं.दीपशिखा का चेहरा परवीन बॉबी से हूबहू मिलता
alt="" width="720" height="540" /> बता दें छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का चेहरा हूबहू परवीन बॉबी से मिलता है. परवीन बॉबी साल 2005 में परवीन अपने फ्लैट में मृत पायी गयी थीं. मालूम हो कि दीपशिखा ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. नागपाल, बादशाह और कोयला फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
जायद खान जैसे दिखते हैं पराग चड्ढा
alt="" width="795" height="447" /> पराग चड्ढा ने जमाई राजा शो से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. पराग चड्ढा का चेहरा एक्टर जायद खान से मिलता है. उनकी फोटो देख एक बार तो आप भी धोखा जा जायेंगे कि ये पराग हैं या फिर जायद खान हैं. बता दें कि जायद खान इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. खान ने फराह खान की फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान के भाई लकी का किरदार निभाया था.
शर्मिला टैगोर की कार्बन कॉपी है डिंपी गांगुली
alt="" width="795" height="447" /> टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की कार्बन कॉपी है. डिंपी गांगुली की बात करें को उन्हें सबसे पहले टीवी पर राहुल के स्वयंवर में देखा गया था. उन्होंने इसी शो में राहुल से शादी कर ली थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों अलग हो गये.
तमन्ना भाटिया से मिलती है विरुष्का मेहता की शक्ल
alt="" width="660" height="535" /> तमन्ना भाटिया की गितनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस में होती है. भाटिया बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. तमन्ना भाटिया जैसी शक्ल दिल दोस्ती डांस में नजर आ चुकी विरुष्का मेहता की भी है.
उदय चोपड़ा के हमशक्ल है जसकरण सिंह गांधी
alt="" width="600" height="600" /> जसकरण सिंह गांधी काफी हद तक बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा जैसे नजर आते हैं. जसकरण सिंह मिले जब हम तुम में नजर आ चुके हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में कई नजर आ चुके हैं. [wpse_comments_template]