CCL के 50वें स्थापना दिवस पर ये लोग हुए सम्मानित

Ranchi: कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोल इंडिया में आयोजित समारोह में सीसीएल को हाईएस्ट डिपार्टमेंटल कैपेसिटी यूटीलाइजेशन, एम्पलॉई वेलफेयर, सीएसआर एवं क्लीनलीनेस ऑफ़ कॉलोनी मेंटेनेंस व सीएसआर एक्सपेंडिचर में द्वितीय पुरस्कार मिला. इसके अलावा व्यक्तिगत केटेगरी में विजिलेंस एक्सीलेंस अवार्ड बिमल कुमार को, इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड एस. के. सिंह को, बेस्ट एचओडी का अवॉर्ड अजय सिंह को और बेस्ट एरिया जीएम अजय सिंह को दिया गया. इसे भी पढ़ें -रक्षा">https://lagatar.in/defense-minister-rajnath-singh-will-hold-public-meetings-in-ratu-and-lohardaga-on-5th/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह 5 को रातु और लोहरदगा में करेंगे जनसभा

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार, अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी तथा सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह एवं विभिन्न कंपनियों के सीएमडी सहित कोल इंडिया और सीसीएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -पहले">https://lagatar.in/out-of-682-candidates-of-first-phase-174-have-criminal-cases-registered-against-them/">पहले

चरण के 682 उम्मीदवारों में से 174 पर अपराधिक मामले हैं दर्ज
[wpse_comments_template]