बिग बॉस 15 के इन दो कंटेस्टेंट ने सारी हदें की पार, कैमरे के सामने की अश्लील हरकत

LagatarDesk : हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में आये दिन कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलता रहता है. बिग बॉस में जहां एक तरफ लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. दूसरी तरफ ईशान सहगल और मायशा अय्यर का लव कनेक्शन दिखाया जा रहा है. सलमान खान ने भी इन दोनों का प्यार देखकर कहा था शो सुपरफास्ट स्पीड से चल रहा है. दोनों एक हफ्ते के भीतर ही एक-दूसरे के काफी करीब आ गये हैं.

ईशान-मायशा ने कैमरे के सामने किया किस

बिग बॉस 15 के पहले हफ्ते के दौरान घरवालों और दर्शकों ने उनके बीच गहरी दोस्ती देखी. वीकेंड का वार का पहला एपिसोड तक यह प्यार में बदल गया. ईशान और मायशा के बीच प्यार इतना बढ़ गया है कि दोनों कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.  जबकि कैमरा जूम इन कर रहा है. दोनों एक साथ बिस्तर पर गले मिलते और लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CU27z6BDc6T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CU27z6BDc6T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by BigBoss Spoiler (@bigboss15.spoiler)

8 दिन में ही एक-दूसरे के करीब आ गये मायशा-ईशान

वीकेंड का वार एपिसोड में भी ईशान और मायशा एक साथ हाथ पकड़कर बैठे भी नजर आये थे. उन्होंने कबूल किया कि 8 दिन में ही हम दोनों एक-दूसरे को काफी करीब महसूस करते हैं. मायशा ने उनको बोलने से रोका भी, लेकिन ईशान ने कैमरे के सामने कह डाला. इसे भी पढ़े : PM">https://lagatar.in/pm-awas-yojana-12289-beneficiaries-have-not-got-house-yet-target-provide-53569-houses-five-years-ranchi/">PM

आवास योजना: 12289 लाभुकों को अबतक नहीं मिला घर, रांची में पांच वर्षों में 53569 आवास देने का था लक्ष्य

कई इंटीमेट मोमेंट्स किया शेयर

बता दें कि सामने आये प्रोमो वीडियो में दोनों के कई इंटीमेट मोमेंट्स है. दोनों एक-दीसरे में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक की दोनों एक ही बेड भी शेयर कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : PM">https://lagatar.in/pm-awas-yojana-12289-beneficiaries-have-not-got-house-yet-target-provide-53569-houses-five-years-ranchi/">PM

आवास योजना: 12289 लाभुकों को अबतक नहीं मिला घर, रांची में पांच वर्षों में 53569 आवास देने का था लक्ष्य [wpse_comments_template]