केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मां दिउड़ी के दरबार में लगाई हाजिरी
बीएलओ ने बतायी अपनी पीड़ा
कार्यक्रम के दौरान ही एक बीएलओ का दर्द सामने आया. बीएलओ ने कहा कि बिना किसी आईडी और बुनियादी सामग्री के बिना चुनाव कार्य पर भेज दिया जाता है. जहां उनके साथ अभर्द व्यवहार किया जाता है. मंच पर बैठे अतिथियों के सामने बीएलओ ने कहा कि मेरी पहचान मुझे दीजिए, मैं काम करने को तैयार हूं. जिससे मुझे देख कर लोग कहें कि दीदी बीएलओ हैं. इस बात का कार्यक्रम में मौजूद सभी बीएलओ ने समर्थन किया.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
alt="" width="600" height="400" /> कार्य़क्रम में मौजूद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि हम आपके (बीएलओ) इस दर्द से वाकिफ हैं. जिस तरह आपने बोला, आपको लोग पहचानते नहीं हैं, आपको लोग घरों में घुसने नहीं देते हैं. ये समस्या होगी, जिसके कारण आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी बीएलओ को आईकार्ड जल्दी ही जारी किया जाएगा. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी के साथ भी अभद्र व्यवहार होता है तो वो अपने सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दें. अगर आपके साथ अभद्र व्यवहार करेगा तो उसपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इससे आगे कहा कि आपके कानूनी अधिकार की पूरी रक्षा की जाएगी. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/girinath-singh-leaves-bjp-and-joins-rjd-may-contest-elections-from-chatra/">भाजपा
छोड़ राजद में शामिल हुए गिरिनाथ सिंह, चतरा से लड़ सकते हैं चुनाव [wpse_comments_template]