तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी पर ऐसा था पति का रिएक्शन

Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता के घर जल्द गूंजेगी किलकारी. इशिता दत्ता इस वक्त अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे वो अपने पति और परिवार के लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति और परिवार को एक लिफाफा देकर उन्हें प्रेग्नेंसी का सरप्राइज दिया था. इस दौरान उनके पति वत्सल खुश होने के साथ-साथ शॉक दिखे. साथ ही परिवार के अन्य लोग भी इस दौरान काफी खुश नजर आये.
https://www.instagram.com/reel/Cq450zEg_RS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/Cq450zEg_RS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा कि जब-जब वह ये वीडियो देखती हैं, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इशिता ने कैप्शन में लिखा, “यह यादें बहुत खूबसूरत और प्रीसियस है. मेरे सभी पसंदीदा लोगों के साथ मेरे जीवन की सबसे अच्छी खबर शेयर करना, दुर्भाग्य से कुछ को मैं डॉक्यूमेंट नहीं कर सकी. जब भी मैं ये देखती हूं, मुझे रोना आ जाता है.” इसे भी पढ़ें: पंजाब">https://lagatar.in/punjab-firing-at-bathindas-military-station-4-killed/">पंजाब

: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 80 मीडियम रेजिमेंट के 4 लोगों की मौत
[wpse_comments_template]