NCP चीफ शरद पवार को जान से मारने की धमकी, कहा-दाभोलकर जैसा होगा अंजाम

Mumbai : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (NCP) के चीफ शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी सोशल मडिया साइट ट्विटर पर दी गयी है. ट्विटर पर आपत्तिजनक बातों के साथ लिखा है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. इसको लेकर एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुपिया सुले और पार्टी के शिष्टमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. (पढ़ें, आर्मी">https://lagatar.in/army-land-scam-ed-to-interrogate-amit-agarwal-and-dilip-ghosh-for-3-days-court-approves/">आर्मी

लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से 3 दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी मंजूरी)

केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने गंदी राजनीति रोकने की मांग की

सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गयी है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसा ही मैसेज आया है. कहा कि मैं यहां न्याय मांगने आयी हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.

पहले भी शरद पवार को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

बता दें कि शरद पवार को पिछले साल दिसंबर में भी जान से मारने की धमकी मिली थी. किसी शख्स ने शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर फोन कर उन्हें धमकी दी थी. फोन करने वाले ने कहा था कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा. जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ नजदीकी गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. इसे भी पढ़ें : नामकुम">https://lagatar.in/police-arrested-accused-involved-in-namkum-robbery-from-odisha/">नामकुम

लूटकांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]