Hazaribagh: हजारीबाग कोर्रा थाना ने दो किलो अफीम के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रांची तमाड़ नवागढ़ थाना निवासी मुकेश कुमार (20), विकास कुमार (21), मुकेश कुमार दांगी उर्फ मुकेश कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 26 जून को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए एक अपाची मोटरसाइकिल को पकड़ा, जिसमें दो व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ बड़ी खेप का डील करने के लिए कोर्रा थाना अंतर्गत नगवा की और जा रहे थे. उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में तीन युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2 किलो अफीम 9100 रुपये नगद चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी पर कांड संख्या 109/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्याय हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-approval-of-40-proposals-including-200-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees/">झारखंड
कैबिनेट: घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सहित 40 प्रस्तावों पर मुहर [wpse_comments_template]