हजारीबाग: अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर समेत तीन गिरफ्तार

Hazaribagh: एनजीटी के आदेश के बावजूद चौपारण प्रखंड में बालू तस्करी की शिकायत प्रखंड प्रशासन को मिल रही है. जिस पर कार्रवाई भी हो रही है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बुधवार को जहां बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वहीं गुरुवार को भी अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ एक ट्रैक्टर मालिक और दो चालक को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी दीपक ने बताया कि गुरुवार सुबह और शाम में पांडेयबारा के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए गए. इस दौरान एक ट्रैक्टर मालिक संजय यादव औऱ दो ट्रैक्टर चालक की भी गिरफ्तारी हुई है. वहीं दूसरे ट्रैक्टर का मालिक अपनी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा.

15 अक्टूबर तक एनजीटी का आदेश लागू है

दीपक ने बताया कि वह मयूरहंड प्रखंड का उपप्रमुख सिकंदर यादव बताकर पुलिस को धौंस दिखाने व धमकाने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस उसे बालू तस्करी करने के आरोप में पकड़ना चाही तो वह अपनी बाइक को छोड़कर तेजी से भाग गया. इसके बाद उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी का आदेश लागू है. ऐसे में बालू का अवैध तरीके से नदी से उठाव कर भंडारण व बिक्री पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध है. बालू की सप्लाई केवल निबंधित डंपिंग यार्ड वाले ही कर सकते हैं. बताते चले कि चौपारण में एक मात्र संदीप सौरव सैंड सटॉक यार्ड चोरदाहा में है. बालू की अवैध तस्करी पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं इसके अलावा मारपीट के मामले में भी तीन और लोगों को गुरुवार को जेल भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल

के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wpse_comments_template]