साकची जेल चौक से अतिक्रमण हटाने का मामला: तीन दुकानदारों ने अंचलाधिकारी को सौंपा जवाब
Jamshedpur : साकची जेल चौक से अतिक्रमण हटाने के मामले में बीपीएलई केस का सामना कर रहे छह दुकानदारों में तीन ने मंगलवार शाम को अंचल कार्यालय में अपना जवाब सौंपा. जिनमें अरूण कुमार सिंह, रंजीत सिंह एवं एक अन्य दुकानदार शामिल हैं. हालांकि अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि जिन दुकानदारों की ओर से जवाब सौंपा गया है, उनमें किसी के पास वैध दस्तावेज नहीं है. सभी की ओर से केवल यह बताया गया कि वे लंबे समय से वहां दुकान लगाकर अपना कारोबार कर रहे हैं. दुकानें हटाने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटाने की मांग की. अंचल निरीक्षक ने बताया कि बीपीएलई केस की सुनवाई पूरी होने के बाद ही कोई आदेश पारित होगा. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकेगी. दूसरी ओर, इस मामले में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से दुकानें हटाने के संबंध में दी गई नोटिस की अवधि समाप्त हो गई है. सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि इस मामले में अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर आगे कार्रवाई की जाएगी.