स्वच्छता संबंधी कार्य सीखने भुवनेश्वर जायेंगी तीन महिलाएं

Ranchi : स्वच्छता मिशन-2023 के तहत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता यात्रा का आयोजन किया जाना है. इस योजना के तहत रांची नगर निगम द्वारा स्वयं सहायता समूह की तीन महिलाएं जूली देवी, संगीता बांडोगुड़िया कुमारी को स्वच्छता संबंधी कार्य समझने और सीखने के लिए भुवनेश्वर भेजा जाएगा. इन महिलाओं को स्वच्छता संबंधी उत्कृष्ठ कार्य करने के वजह से चुना गया है. टीम की अध्यक्षता जूली देवी करेगी. इन महिलाओं को अवशेष से कंपोस्ट खाद बनाने एवं साफ-सफाई से जुड़े बेहतर कार्य की वजह से चुना गया है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/center-approves-six-railway-overbridges-to-be-built-in-jharkhand/">झारखंड

में बनेंगे छह रेलवे ओवरब्रिज, केंद्र ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]