जादूगोड़ा : तिलामुड़ा गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगाई रोक

जादूगोड़ा का तिलामुडा गांव बरसाए बना टापू,  
दलदल ,कीचड़  व पानी मय सड़के से ग्रामीण परेशान
विकास नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

Jadugora :  मॉनसून की पहली ही बारिश ने पोटका प्रखंड में विकास के दावों की पोल खोल दी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जादूगोड़ा स्थित आसनवनी पंचायत का तिलामुड़ा गांव में पानी भर गया है. मिट्टी की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. इस वजह से गांव की लगभग पांच हजार आबादी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.  

Uploaded Image

 

जानलेवा बन चुकी हैं सड़कें 

गांव से निकलने वाली तीनों सड़कों की हालत बेहद खराब है. सड़कें कीचड़ और दलदल से भरकर जानलेवा बन चुकी हैं. पक्की सड़क न होने के कारण न तो एम्बुलेंस गांव में प्रवेश कर सकती है और न ही बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल जा पा रहे हैं. 

Uploaded Image

 

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ फूटा गुस्सा

ग्रामीणों का गुस्सा अब जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है. गांव के चंदन कुमार, लक्ष्मी नारायण पात्र और संजय कुमार गिरी की अगुवाई में ग्रामीणों ने पोटका विधायक संजीव सरदार और सांसद विद्युत महतो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया और आगामी चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी दी. ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जब तक गांव में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होती, तब तक किसी भी जनप्रतिनिधि को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. 

Uploaded Image

 

गांव में पक्की सड़कों का निर्माण कराने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से आश्वासन मिलते रहे, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं आया. हर चुनाव में वादे किए जाते हैं, लेकिन परिणाम शून्य रहता है. मॉनसून की पहली बारिश ने ही विकास की असल तस्वीर सामने ला दी है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाए, ताकि बरसात के मौसम में होने वाली इस परेशानी से उन्हें राहत मिल सके. 

Uploaded Image