चाईबासा में निकली तिरंगा यात्रा, पूर्व सीएम व पूर्व सांसद रहे मौजूद

Shambhu Kumar Chaibasa : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के वीर जवानों अद्वितीय शौर्य व पराक्रम के सम्मान में पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई और पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स व सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. सभी हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए चल रहे थे. तिरंगा यात्रा चाईबासा के सुफलसाई चौक से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंची. यहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए राम भगवान केरकेट्टा की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कर्यक्रम में भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.