जिले में आज 1043 कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा हुआ 3504
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से संक्रमण का ग्राफ के साथ ही लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. शनिवार को दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा इस वर्ष जहां नौ पहुंच गया, वहीं कूल मृतकों की संख्या 1071 हो गई. शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा 1043 पहुंच गया. इससे जिले में कुल एक्टिव केस 3504 पहुंच गया. शनिवार को जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें एक घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह के रहने वाले बुजुर्ग हैं. दूसरी मौत मानगो निवासी महिला की है. उक्त दोनों टीएमएच में इलाजरत थे. शहर में लगातार हो रही मौत और संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या तीसरी लहर में भयावह दौर की ओर बढ़ रही है. दूसरी ओर शनिवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 9421 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटिजेन के 7481, ट्रूनेट के 274 और आरटीपीसीआर के 1666 सैंपल शामिल हैं. हालांकि शनिवार को 11663 सैंपल की जांच की गई. जमशेदपुर में इस माह हुई मौत पर नजर डालें तो नौ मौतों में सात लोगों की मौत टीएमएच में हुई है. दो लोगों की मौत बारीडीह मर्सी हॉस्पिटल में हुई.