Chaibasa : शुक्रवार को बुंडू ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार तुराम अंगारिया, विजय सिंह अंगारिया ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा. इसमें लुईया, पुकरीबुरु, रूतगुटू, ट्यूनबेड़ा, हुसीपी, मसूरीबुरु के ग्रामीणों को मतदान से वंचित नहीं करने के लिये प्राथमिक विद्यालय लुइया में मतदान केंद्र बनाने की मांग की गयी. मालूम हो कि सभी गांव सुदूर टोंटो प्रखंड के बुंडू पंचायत के हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार प्राथमिक विद्यालय लुइया को मतदान केंद्र से मुक्त रखा है. जबकि इसके पूर्व की पंचायत चुनाव में वहां मतदान केंद्र रहा है. इसे भी पढ़ें : श्रीलंका">https://lagatar.in/19-workers-stranded-in-sri-lanka-returned-to-jharkhand-with-arrears-of-salary-cm-took-initiative/">श्रीलंका
में फंसे 19 श्रमिक बकाया वेतन के साथ झारखंड लौटे, सीएम ने की थी पहल यह मतदान केंद्र बुंडू में स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे उन गांवों की दूरी लगभग 15 से 20 किलोमीटर हो जाएगी. परिणामस्वरूप मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे. उन सभी गांव को गांव की सरकार बनाने में और लोकतंत्र के महत्व मतदान करने का अवसर देने के लिये प्राथमिक विद्यालय लुइया में मतदान केंद्र बनाया जाये. उपायुक्त को मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जगदीश अंगरिया, अर्जुन अंगारिया, चंबरा अंगारिया, मंगल सिंह लगूरी, मधुराम सवैया, रोया लगुरी शामिल थे. [wpse_comments_template]