तोपचांची : बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, बस चालक की मौत, कई यात्री घायल

Topachanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र में मंगलवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां कोटालड्डा स्थित ओवरब्रिज के पास कोलकाता बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही बस (राज बस) ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बस पर सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने एनएच कर्मियों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और एसएनएमएमसीएच भेजा. मृतक (बस चालक) की पहचान पटना हाजीपुर निवासी राजगीर के रूप में हुई है. इधर तोपचांची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/0f260980-ca96-466d-923e-c7a864423a18.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" />

बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही थी बस

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राज बस कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही थी. बस चालक ने वर्धमान में खाना खाने के लिए बस रोका. इसके बाद तेज रफ्तार में बस चलाने लगा. बस जैसे ही कोटालड्डा स्थित ओवरब्रिज के पास पहुंची, चालक ने आगे जा रही एक ट्रक को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बस का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया. वहीं बस में सवार सभी लोग नीचे गिर गये. घटना के बाद बस व ट्रक चालक और यात्री काफी देर तक फंसे रहे. पुलिस और एनएच कर्मियों की मदद से चालक को बाहर निकाला. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को भी बाहर निकालकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया.

पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी

इधर हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावापुर स्थित एनएच में टायर ब्लास्ट हो जाने से बकरी सवार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में चालाक और उपचालक को गंभीर चोट आयी है. दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर हरिहरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी. बताया जाता है कि पिकअप वैन बिहार के औरंगाबाद से बकरी लेकर धनबाद के झरिया जा रही थी. [wpse_comments_template]