alt="" width="1280" height="720" />
तोपचांची : जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, आठ लोग जख्मी
Topachanchi (Dhanbad) : तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच स्थित हिंदुस्तान ढाबा में आज बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस झड़प में एक गुट के पांच लोग और दूसरे गुट के तीन लोग घायल हो गये. सभी को साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना के बाद तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/21e4baa0-d5c3-4999-b439-07e7aab12077.jpeg"
alt="" width="1280" height="720" />
alt="" width="1280" height="720" />