नक्सलियों का समय खत्म हो चुका हैः डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों से अपील है कि नक्सलियों का समय खत्म हो चुका है. ये किसी न किसी दिन पुलिस की गोली का शिकार होगें. वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर झारखण्ड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की नई दिशाका लाभ लेकर मुख्यधारा से जुड़ें अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सभी नक्सली सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें एवं नक्सलवाद विचारधारा को त्याग मुख्यधारा में शामिल होंदो जवानों की हत्या में शामिल था हरेंद्र
चतरा में आठ फरवरी 2024 की शाम टीपीसी उग्रवादियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ हरेंद्र गंझू के दस्ते साथ हुई थी. इसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन जवान जख्मी हो गए थे. शहीद जवानों में सुकन राम पलामू के तरहसी, जबकि सिकंदर सिंह गया के वजीरगंज के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/bjps-allegation-indi-alliances-goal-is-to-put-constitutional-institutions-in-the-dock/">भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य [wpse_comments_template]