आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatrar desk : आमिर खान स्टारर फिल्म `सितारे जमीन पर` रिलीज को तैयार है. जो 20जून 2025 को को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.यह फिल्म `तारे जमीन पर` का सीक्वल है.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है.
https://www.instagram.com/reel/DJlZBRdI3Oy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJlZBRdI3Oy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

"> ट्रेलर की शुरूआत : आमिर खान इस फिल्म में एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो दिव्यांग बच्चों की ज़िंदगी को खेल के ज़रिए एक नई दिशा देने की कोशिश करते हैं. फिल्म का ट्रेलर भावनाओं से भरपूर है, जिसमें जबरदस्त ह्यूमर और मोटिवेशन का तड़का भी साफ तौर पर देखने को मिलता है. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आ रही हैं. यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर रिलीज किया गया 3 मिनट 19 सेकंड का यह ट्रेलर न केवल कहानी का एक मजबूत संकेत देता है, बल्कि आमिर की दमदार एक्टिंग भी एक बार फिर फैंस का दिल जीतने वाली है. फिल्म के विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी काफी इमोशनल अपील लिए हुए हैं, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने वाले हैं. 10 नए एक्टर्स को किया लॉन्च : सितारे जमीन पर के साथ आमिर खान प्रोडक्शंस ऋषभ जैन, अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सिमरन मंगेशकर, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, अरूष दत्ता, नमन मिश्रा और संवित देसाई सहित 10 नए कलााकारों को लॉन्च कर रहा है. यह फिल्म आमिर खान की 2022 की फिल्म `लाल सिंह चड्ढा` के बाद बड़े पर्दे पर वापसी का भी प्रतीक है.