रामगढ़ सहित पांच थाना-ओपी प्रभारी का तबदला

Ramgarh : रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने जिले के पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिले में हालिया स्थानांतरित इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से रामगढ़ थाना प्रभारी का पदभार दिया गया है. वहीं रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार को रजरप्पा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय को पुलिस केंद्र भेजा गया है. रामगढ़ थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को कुज्जू ओपी प्रभारी बनाया गया है. जबकि कुज्जू ओपी प्रभारी मो. नौशाद को रामगढ़ पुलिस केंद्र भेजा गया है.