पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे परिवहन व्यवसायी

Ranchi :  पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारी भी क्षुब्ध हैं. इसके खिलाफ उन्होंने 28 जून को हाथ में काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाने का निर्णय लिया है. रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस आंदोलन से सभी व्यवसायियों को जोड़ने की अपील की है. इसकी जानकारी देते हुए रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रवक्ता सुनील चौहान ने कहा कि व्यवसायियों ने लगातार डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दाम के कारण यह निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस

के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी

केन्द्र और राज्य सरकार व्यवसाय की कर रही है उपेक्षा 

उन्होंने जानकारी दी कि इस वृद्धि परिवहन और उससे जुड़े सभी कारोबार में परेशानी बढ़ती जा रही है. केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही इस व्यवसाय की उपेक्षा कर रही है. सरकार को इस दिशा में जल्द ही कोई उपाय करना चाहिए. यदि अब भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं की गई तो परिवहन व्यवसायी भाड़ा वृद्धि के लिए मजबूर होंगे. इसका सीधा प्रभाव आमलोगों पर पड़ेगा. इससे महंगाई बढ़ेगी. अगर इससे भी हालात में सुधार नहीं हुआ तो परिवहन व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. बैठक में एसबी सिंह, नीरज ग्रोवर सचिव, पवन शर्मा, ऋषिदेव यादव, रवींद्र दुबे, संजय जैन, विनय सिंह, अजीत कुमार माथुर, बिंदुल वर्मा समेत कई अन्य व्यवसायी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]