प्रो कर्मा उरांव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी
Ranchi : झारखंड के प्रख्यात मानवविज्ञानी, शिक्षाविद् प्रो कर्मा उरांव की दूसरी पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन टीआरआई में किया गया. धर्मेश उरांव मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुए. समारोह में प्रो. उरांव की प्रेरणादायी जीवन यात्रा और आदिवासी समुदाय के लिए उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गुमला जिले के बिशुनपुर ब्लॉक स्थित महुआ टोली में जन्मे प्रो उरांव रांची विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन और मानवविज्ञान विभाग के प्रमुख रहे. उन्होंने न केवल अकादमिक जगत को समृद्ध किया, बल्कि आदिवासी संस्कृति, भाषा और सरना धर्म कोड जैसे मुद्दों पर भी अपनी बुलंद आवाज उठाई. कार्यक्रम का पहला दिन विचार-विमर्श, प्रतियोगिता को समर्पित रहा जिसमें समाज, शिक्षा, संस्कृति और मानवाधिकार जैसे विषयों पर 32 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये. कुल 76 प्रतिभागियों की सहभागिता रही, प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 14 मई को घोषणा की जायेगी. उन्हें ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर पूर्व डीजीपी रेजी डुंगडुंग, प्रो. हरि उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बैंकर एलएम उरांव, तथा पूर्व डीएसपी दिनेश उरांव उपस्थित थे. 14 मई को प्रो उरांव की पुण्यतिथि पर रामदयाल मुंडा आदिवासी कल्याण शोध संस्थान, सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा.